Post Inshort न्यूज़ पोर्टल की शुरवात २०२२ में हुई है। हमारा मुख्य उद्देश्य पाठकों को संबंधित क्षेत्र की नई , सटीक और संक्षिप्त जानकारी उलब्ध कराना है । और अपने डिजिटल पाठकों का ज्ञान वर्धन कराना है । हमनें हिंदी पाठकों को विशेषतः ध्यान में रखा है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी चाहे वो किसी भी मुद्दे से जुड़ी हो वो स्पष्ट, सटीक और संक्षिप्त रूप से पाठकों के समस्त प्रस्तुत की जाए।
पाठकों से अपेक्षा है कि वो हमारे इस प्रयत्न को अपना समर्थन और प्यार देंगे। हमारे पाठक ही हमारी पूंजी है ।
आपके समर्थन और सहयोग सदैव अपेक्षित है।