About Us

Post Inshort न्यूज़ पोर्टल की शुरवात २०२२ में हुई है। हमारा मुख्य उद्देश्य पाठकों को संबंधित क्षेत्र की नई , सटीक और संक्षिप्त जानकारी उलब्ध कराना है । और अपने डिजिटल पाठकों का ज्ञान वर्धन कराना है । हमनें हिंदी पाठकों को विशेषतः ध्यान में रखा है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी चाहे वो किसी भी मुद्दे से जुड़ी हो वो स्पष्ट, सटीक और संक्षिप्त रूप से पाठकों के समस्त प्रस्तुत की जाए।
हमारा ध्येय पाठकों को अंतर्राष्ट्रीय , राष्ट्रीय, तकनीकी , व्यापार , धर्म आदि विषयों पर श्रेष्ठ जानकारी प्राप्त करना है।

विगत वर्षो में हमनें देखा है की अंग्रेजी भाषा में तो बहुत सी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध है परंतु हिंदी में उन्ही विषयों पर जानकारी बहुत ही संकुचित या अपूर्ण है। इसी लिए अपने पाठकों को नया , ज्ञान वर्धक और सुखद अनुभव देना ही हमारा मुख्य ध्येय है।
पाठकों से अपेक्षा है कि वो हमारे इस प्रयत्न को अपना समर्थन और प्यार देंगे। हमारे पाठक ही हमारी पूंजी है ।
आपके समर्थन और सहयोत सदैव अपेक्षित है।

यदि आप कोई जानकारी अपने जिले या किसी विशेष विषय में रखते है या तो उसे हमें ईमेल के माध्यम से भेज सकते है। जानकारी की पुष्टि होने पर उसे संबंधित वर्ग के समाचार के रूप में प्रकाशित किया जाएगा । हमारा ईमेल postinshort@gmail.com है।
आप आगामी अपडेट्स के लिए हमें Google व अन्य social media platforms पर जरूर फॉलो करिए ।

Share: