32 करोड़ यूजर्स तक #Kashi_Tamil_Sangamam के जरिए पहुंचा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश
- वाराणसी में प्रधानमंत्री ने किया एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम का उद्घाटन
- 64 हजार बार हैशटैग के जरिए यूजर्स ने की भावनाओं की अभिव्यक्ति
- 25 हजार बार यूजर्स ने हैशटैग के साथ किया पोस्ट
लखनऊ। शिव की नगरी वाराणसी में शनिवार को काशी तमिल संगमम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इसे लेकर वाराणसी सहित तमिलनाडु में जहां उत्साह का माहौल है, वहीं मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी इस आयोजन को यूजर्स का जमकर समर्थन मिला। ट्विटर पर हैशटैग काशी तमिल संगमम (#Kashi_Tamil_Sangamam) तकरीबन 32 करोड़ यूजर्स तक एक भारत श्रेष्ठ भारत के पैगाम को लेकर पहुंचा। वहीं लगभग 64 हजार बार यूजर्स ने लाइक, रीट्वीट और रिप्लाई के जरिए अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की। इसके अलावा तकरीबन 25 हजार यूजर्स ने सीधे सीधे इस हैशटैग के जरिए पोस्ट किया।
बता दें कि काशी और तमिलनाडु के बीच सहस्त्राब्दियों से चले आ रहे कला, संस्कृति, स्थापत्य और साहित्य के आदान-प्रदान को ताजगी देने के लिए वाराणसी में काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में तमिलनाडु से 12 समूहों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग काशी पधारेंगे। वाराणसी में दो दिन बिताने के बाद समूह प्रयागराज और अयोध्या भी जाएगा।
प्रातिक्रिया दे