डबल इंजन की सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति जनविश्वास का प्रतीक है जीतः सीएम

लखनऊ। लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरि की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। उन्होंने विराट विजय पर कर्मठ कार्यकर्ताओं व सम्मानित मतदाताओं को बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जनविश्वास का प्रतीक है। सरकार समाज के निचले पायदान तक योजनाओं का लाभ दिला रही है। यह जीत भी उसी का परिणाम है। उन्होंने इस बड़ी जीत के लिए गोला गोकर्णनाथ के लोगों के प्रति आभार भी जताया।

Updated on :


यह भी पढ़ें



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *