60 अन्य मजिस्ट्रेटों की ड्युटी विभिन्न कार्यक्रमों स्थलों पर लगायी गयी है


अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने वाले छठवे भव्य दीपोत्सव को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2022 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा आने वाले वीवीआईपी वीआईपी कार्यक्रमों के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट ड्युटी लगायी है, जो 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2022 तक रहेगी। मजिस्ट्रेटों द्वारा ड्युटीरत पुलिस अधिकारियों अधीनस्थ सम्बंधित विभाग से आवश्यक समन्वय कर लोकशांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी होंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश कुमार पांडेय को हवाई पट्टी अयोध्या पर सम्पूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायी बनाया है। इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर अयोध्या डीपी सिंह को फ्लीट प्रभारी मुख्यमंत्री , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जयजीत कौर को फ्लीट प्रभारी राज्यपाल जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पांडेय को फ्लीट प्रभारी उपमुख्यमंत्री डा0 बृजेश पाठक अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि एसपी भारतीय को फ्लीट प्रभारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रभारी नामित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने क्रू मेम्बर व्यवस्था मुख्यमंत्री राज्यपाल उपमुख्यमंत्री गण व अन्य वीवीआईपी के लिए तहसीलदार सोहावल पवन कुमार गुप्ता, तहसीलदार रूदौली श्रीमती प्रज्ञा सिंह, नायब तहसीलदार सोहावल शेखर शुक्ला व सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि वीके तिवारी को प्रभारी, सर्किट हाउस सरयू होटल में सम्पूर्ण व्यवस्था मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि गण के खानपान, आदर सत्कार की समुचित व्यवस्था के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, तहसीलदार सदर राजकुमार पांडेय व नायब तहसीलदार इन्दुभूषण यादव को प्रभारी, हेलीपैड चौधरी चरण सिंह घाट निकट रामकथा पार्क की व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) अमेठी अजीत कुमार सिंह व तहसीलदार बीकापुर राजेश कुमार वर्मा को प्रभारी बनाते हुये श्री वर्मा यात्री निवास की व्यवस्था भी देखेंगे। यात्री निवास सरयू होटल निकट रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री व अन्य महानुभावों के आतिथ्य की समुचित व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट वि0/रा0 बाराबंकी राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर हेमंत कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी अतुल चन्द्र द्विवेदी व आबकारी निरीक्षक हरीन्द्र कृष्णन को मजिस्ट्रेट नामित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सेफ हाउस सिंचाई भवन का गेस्ट हाउस का प्रभारी उपजिला मजिस्ट्रेट राम सनेही घाट बाराबंकी विजय कुमार द्विवेदी व सहायक अभियन्ता सिंचाई कमलेश कुमार को, साकेत पेट्रोल पम्प से लेकर दुर्गापुर मांझा बैरियर एवं रामकथा पार्क तक यात्रा प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर शमशाद हुसैन को प्रभारी, पार्किंग स्थल वीआईपी विद्युत सबस्टेशन परिसर व पार्किंग व्यवस्था अरवन हाट के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कादीपुर सुल्तानपुर महेन्द्र कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी श्री राकेश खन्ना व उक्त क्षेत्रीय वनाधिकारी वीरेन्द्र तिवारी को प्रभारी नामित किया है। इसी क्रम में बन्दा तिराहा लता मंगेशकर चौराहा से साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक उप जिला मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर पवन कुमार जायसवाल को प्रभारी व सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई रंजीत गिरि को यातायात व्यवस्था का उत्तरदायी बनाया है। पार्किंग स्थल हनुमान गुफा के पास के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चन्द्र व कर अधिकारी जिला पंचायत श्री एस0के0 दूबे को, चौधरी चरण सिंह गेट रामकथा पार्क प्रवेश द्वार आमंत्रित व्यक्तियों की चेकिंग फ्रिक्सिंग के लिए डिप्टी कलेक्टर अमेठी राम केवल त्रिपाठी को व्यवस्था प्रभारी व अवर अभियन्ता राज कृषि उत्पादन मण्डी परिषद देवराज सिंह को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। साकेत पेट्रोल पम्प के आसपास की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट जलालपुर अम्बेडकरनगर को व्यवस्था प्रभारी व आबकारी निरीक्षक मिल्कीपुर व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को मजिस्ट्रेट, बन्धा तिराहा से दुर्गापुर मांझा तक उपजिला मजिस्ट्रेट जयसिंहपुर सुल्तानपुर को व्यवस्था प्रभारी व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदर बीकापुर को मजिस्ट्रेट नामित किया है। इसी तरह लगभग 60 अन्य मजिस्ट्रेटों की ड्युटी विभिन्न कार्यक्रमों स्थलों पर लगायी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अन्य समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारी उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत अपने-अपने विभागों से सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित करेंगे। सम्बंधित मजिस्ट्रेट गण को इस निर्देश के साथ गरिमानुसार औपचारिक ड्रेस में समय से उपस्थित होकर ड्युटी का निर्वाहन सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों द्वारा कोविड 19 व संचारी रोगों के दृष्टिगत जारी अद्यतन दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।


यह भी पढ़ें



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *