लखनऊ। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन शो को 14 अगस्त से 17 अगस्त तक नि:शुल्क कर दिया है। इसके अलावा लेजर शो और डिजिटल गैलरी को भी सैलानियों के लिये फ्री एंट्री करने का फैसला यूपी पर्यटन विभाग ने लिया है। 

शनिवार शाम प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम की मौजूदगी में यूपी में संचालित लाइट एंड साउंड शो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य सचिव ने देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में संचालित सभी लाइट एंड साउंड शो को 17 अगस्त तक नि:शुल्क रखने का फैसला लिया। 

इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर शो तथा डिजिटल गैलरी को भी 14 अगस्त से 17 अगस्त तक आम जनता और पर्यटकों के लिये नि:शुल्क रखने का निर्णय लिया गया है।


यह भी पढ़ें



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *