ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश के लिए जुटी है टीम योगी

लखनऊ, आगामी फरवरी माह में होने जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए टीम योगी जी-जान से जुटी हुई है। इसकी चर्चाएं अब दुनियाभर में होने लगी हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को सोशल मीडिया पर यूजर्स का जमकर समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग योगी इंडस्ट्रलाइज यूपी #YogiIndustrialisesUP टॉप ट्रेंड में छाया रहा। इस दौरान 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक ये हैशटैग विजिबल हुआ। वहीं 19 हजार लोगों ने इस हैशटैग के साथ यूपी की बदलती तस्वीर को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार पोस्ट के जरिए किया। इतना ही नहीं लगभग 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश के औद्योगिकरण को लेकर किये जा रहे प्रयासों को अपना समर्थन दिया है।


यह भी पढ़ें



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *