करिए बालों की देखभाल मेथी से...

मेथी बालों के लिए एक अच्छी आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है। यह बालों को स्वस्थ नाने में हेल्प करती है।इन तरीक़ों से मेथी इस्तेमाल की जा सकती है 

Hair Oil 

मेथी में उच्च प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड तत्व मिलते है जो बालों के झड़ने और पतले बाल के इलाज के लिए जाना जाता है। इसे नारियल या सरसों के तेल में पका के इस्तेमाल करें।

White Scribbled Underline

Hair Mask

मेथी का पेस्ट बना कर एलोवेरा जेल या केले के साथ मिला कर hair mask तैयार करें। इसे बालों पर apply करें।

White Scribbled Underline

Hair Wash

मेथी के दानो को रात में पानी में भिगो कर रख दें और सुबह मेथी के पानी को shampoo करने के बाद बाल धोने में प्रयोग करें।

White Scribbled Underline

Hair Spray 

मेथी के बीज पोषक तत्वों  से भरें हुए होते है साथ ही बालों के विकास  में हेल्प करते है, मेथी के पानी को hair स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

White Scribbled Underline

Hair Cleanser

भीगे हुए मेथी के बीजों को रीठा के साथ मिला कर बालों को धोने में इस्तेमाल किया जा सकता है।यह एक natural शैम्पू बालों को साफ़ करेगा और पोषण देगा।

White Scribbled Underline

In Food 

इसके अलावा आप मेथी के पोषक तत्वों को भोजन में और सुबह अंकुरित करके लें सकते है, जो बालों की ovar all हेल्थ को improve करेगा।  

White Scribbled Underline

ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमें नीचे दिए लिंक से Google News पर फ़ॉलो ज़रूर करें...