नीम का तेल :ये उपाय है बड़े काम के ...

नीम के तेल मैं बहुत से औषधीय गुण पाए जाते है , आगे दिए हुए उपाए भी बड़े काम है।

निशान हल्के करें 

अगर आपके शरीर पर किसी पुरानी चोट या कट का गहरा निशान है तो नियमित नीम का तेल लगाने से घाव के निशान हल्के हो जाते है।

Dandruff

अपने रेगुलर hair oil में नीम का तेल मिला कर नियमित बालों में मालिश करें। Dandruff की समस्या ख़त्म हो जाएगी।

बाग़वानी में 

नीम का तेल बाग़वानी में बहुत काम आता है यह दो काम pesticide और fungicide का काम करता है।

रूखी त्वचा 

नीम का तेल त्वचा में गहराई से समा कर उसे अंदर से पोषण देता है।और त्वचा की dryness ख़त्म करने में हेल्प करता है।

मुहाँसों के लिए 

नीम के तेल में aantibacterial तत्व पाए जाते है ।इस वजह से मुहाँसों के उपचार में बहुत कारगर है।  

मच्छरों के लिए 

नीम के तेल की तिख़ी महक से मच्छर दूर भागते है। मच्छर भगाने के लिए यह एक बहतरींन  प्राकृतिक विकल्प है।

ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमें नीचे दिए लिंक से Google News पर फ़ॉलो ज़रूर करें...