गोरखपुर। इसका शुमार पूर्वांचल के प्रमुख शहरों में होता है। वाराणसी के बाद यह पूर्वांचल का सबसे प्रमुख शहर है। नेपाल की राजधानी काठमांडू, बिहार की राजधानी पटना और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच यह सबसे प्रमुख शहर है।  शहर की ऐतिहासिकता, देश की प्रमुख पीठों में शुमार गोरक्षपीठ, सौ साल से सस्ती धार्मिक एवं नैतिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिए पूरी दुनिया में मिसाल गीता प्रेस और भौगोलिक रूप से बौद्धिस्ट सर्किट (कुशीनगर, कपिलवस्तु एवं श्रावस्ती) के बीचोबीच अवस्थिति गोरखपुर को खुद में और खास बनाती है। इस लिहाज से देखें तो गोरखपुर में पर्यटन के लिहाज से खासी संभावनाएं हैं। यही वजह है कि पर्यटन विभाग ने अगले पांच वर्षों में जिन पांच शहरों को वैश्विक स्तर की सविधाओं से संतृप्त करने का लक्ष्य रखा है। उसमें गोरखपुर भी शामिल हैं। बाकी शहर हैं अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, चित्रकूट और बौद्धिस्ट सर्किट से जुड़ी जगहें।

पांच साल पहले मच्छर माफिया के नाते बदनाम शहर बन रहा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

उल्लेखनीय है कि पांच साल पहले यह शहर मच्छर एवं माफिया के लिए बदनाम था। उस समय कोई यहां की पर्यटन की संभावनाओं के बाबत सोच भी नहीं सकता था। अब वही गोरखपुर क्रमशः  पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। अगले पांच साल में इन क्षेत्र की संभावनाओं को और विस्तार देते हुए पर्यटन विभाग ने पर्यटन के लिहाज से वैश्विक स्तर का बनाने का लक्ष्य रखा है। यानी आने वाले समय में गोरखपुर की चमक पर्यटन के ग्लोबल मैप पर होगी।

गोरखपुर पहले से धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध रहा है। यहां के गोरखनाथ मंदिर और मकर संक्रांति पर्व पर एक माह तक चलने वाले खिचड़ी मेले की महत्ता जग प्रसिद्ध है। पर, लंबे अर्से तक गोरखनाथ मंदिर के अलावा और कोई ऐसी जगह नहीं दिख रही थी जहां सैलानियों को लुभाया जा सके। हालांकि अनेक ऐसे स्थान थे जो पर्यटन विकास की संभावनाओं से भरपूर थे। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पर्यटन विकास की सभी संभावनाओं को आगे बढ़ाया। 

मरीन ड्राइव एवं जूही चौपाटी से होती है रामगढ़ ताल

इनमें सबसे अहम है रामगढ़ताल।

एक दौर वह भी था जब 1700 एकड़ में फैले इस ताल की पहचान गंदगी से होती थी। आज इसकी पहचान खूबसूती से है। लेक व्यू पॉइंट, नौकायन केंद्र, सेल्फी पॉइंट जैसे स्थल इसकी शोभा बढ़ाते हैं। सैलानियों को साउंड एंड लाइट शो भी खूब आकर्षित करता है। यहां आने वाले पर्यटकों को ताल में कई तरह की नावों की सवारी करने के साथ ही डबल डेकर बोट और कयाकिंग का भी आनंद मिलने लगा है। 

जल्द ही यहां क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आनंद मिलने जा रहा है तो सी प्लेन सेवा की कार्ययोजना आगे बढ़ रही है। आज इसकी तुलना लोग मुंबई के मरीन ड्राइव एवं जूहू चौपाटी से करते हैं।

एडवेंचर एवं वाटर स्पोर्ट्स का हब बन रहा गोरखपुर

रामगढ़ताल के समीप ही सीएम योगी ने करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से एक विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया है। इस वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं और उनके प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। पूरे प्रदेश के लिए यह सार्वजनिक क्षेत्र का पहला वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है। 


यह भी पढ़ें



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *