Update on:

in

by


जैन साध्वी गणिनी प्रमुख 105 ज्ञानमती माताजी लखनऊ पहुँची


लखनऊ। जैन साध्वी गणिनी प्रमुख 105 ज्ञानमती माताजी चौक में श्रद्धालुओं को मंगल आशीर्वाद देने के बाद मंगलवार को डालीगंज जैन मन्दिर पहुंची। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने माताजी का स्वागत व आरती उतारी। माताजी के साथ प्रज्ञाश्रमणी आर्यिकारत्न श्री चंदनामती माताजी, पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामी जी जयकारों के बीच जब मन्दिर पहुंची तो श्री जैन धर्म प्रवर्द्धनी सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन, दिनेश जैन, डा0 राधा जैन, सुनैयना जैन, बाई जी, वीर कुमार जैन, सिद्धार्थ जैन आदि लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और आरती की। बाद में माता जी ने भगवान पार्श्वनाथ मन्दिर व भगवान श्री ऋषभदेव एवं नवग्रहशांति चौबीसी जिन मन्दिर में भगवान के दर्शन किये। अध्यक्ष विनय कुमार जैन ने बताया कि माताजी बुधवार को प्रातः 9 बजे इन्दिरानगर जैन मन्दिर के लिए विहार करेंगी। उसके बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगी। 

Published on :

यह भी पढ़ें



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *