मेटा कंपनी ने कहा है की स्कूल और संस्थानों को ध्यान में रखते हुए वो ग्रुप में कुछ नए फीचर शामिल करने वाले है और इसी श्रृंखला में नए फीचर्स की testing भी शुरू हो चुकी है ।
कंपनी के अनुसार व्यक्तिगत इस्तेमाल के अलावा शिक्षा संस्थान और अन्य संस्थान भी अपना संवाद और कार्य करने के लिए whatapp पर भरोसा करते है इसीलिए उनके संवाद को और सुगम और विस्तृत बनाने के लिए अग्रसर है।
इसीलिए माना जा रहा है की ग्रुप के मेंबर्स की संख्या लिमिट बढ़ाई जा सकती है जो अभी तक 256 है। इसके अलावा मेटा के अनुसार वो ग्रुप , फाइल शेयरिंग और वाइस कॉल्स , इमोजी रिएक्शन में और नए फीचर्स जल्दी ही जोड़ने वाले है जिनकी टेस्टिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है


यह भी पढ़ें



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *