वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, सतुआ बाबा आश्रम से पहले पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
- सीएम बनने के बाद अबतक 91 बार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं योगी
- मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से किया पूजन-अर्चन
- केंद्रीय आयुष, पोर्ट व वाटरवेज मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी रहे मौजूद
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। सीएम ने यहां सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने षोडषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन किया। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अबतक 91 बार विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक चुके हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया और दुनियाभर से आने वाले आस्थावान सनातनधर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
प्रातिक्रिया दे